30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात महीने बाद मुंबई से घर लौटा कृष्णा

दोस्त ठग कर मुंबई ले गया थामुंबई में छोड़ कर भाग गयागुमला. रायडीह प्रखंड के सिकोई गांव का कृष्णा गोसाई (14) सात महीने बाद मुंबई से घर लौटा. कृष्णा के गायब होने से परिजन परेशान थे, लेकिन सकुशल लौटने के बाद अब सभी खुश हैं. कृष्णा को उसका दोस्त राकेश गोसाई ठग कर मुंबई ने […]

दोस्त ठग कर मुंबई ले गया थामुंबई में छोड़ कर भाग गयागुमला. रायडीह प्रखंड के सिकोई गांव का कृष्णा गोसाई (14) सात महीने बाद मुंबई से घर लौटा. कृष्णा के गायब होने से परिजन परेशान थे, लेकिन सकुशल लौटने के बाद अब सभी खुश हैं. कृष्णा को उसका दोस्त राकेश गोसाई ठग कर मुंबई ने गया था. वहां फिल्मी हीरो अमिताभ बच्चन, सलमान, शाहरुख व अन्य हीरो को दिखाने को कहा था. लेकिन मुंबई पहुंचने के बाद राकेश ने कृष्णा को एक होटल में छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने कृष्णा को स्टेशन से पकड़ा और उसे चिल्ड्रेन होम में रख दिया. कृष्णा से घर का पता लेने के बाद उसे फरवरी माह में जमशेदपुर भेज दिया. जहां वह 15 दिन तक चिल्ड्रेन होम में रहा. इसके बाद कृष्णा के भाई झुना गोसाई जमशेदपुर जाकर कृष्णा को वापस लाया. सोमवार को कृष्णा को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया. जहां उसका बयान लिया गया. कृष्णा ने बताया कि राकेश उसे ठग कर मुंबई ले गया था. सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष तागरेन पन्ना ने कहा कि कृष्णा के बयान के बाद अहतू थाने में केस दर्ज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें