गुमला : मानव संसाधन विकास विभाग मंत्री गीताश्री उरांव के सम्मान में अभिनंदन समिति गुमला ने बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. समारोह में दर्जनों लोगों ने श्रीमती उरांव को माला पहना कर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
उन्हें जिले की विभिन्न समस्याओं व शिक्षा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए मांग पत्र सौंपा. श्रीमती उरांव ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह झारखंड राज्य का विकास कांग्रेस पार्टी का मुख्य उद्देश्य है.
यहां के स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा. उनके लिए काफी सौभाग्य की बात है कि झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में शामिल कर एक विस सीट सिसई के अलावा अब पूरे झारखंड राज्य के विकास में उन्हें हाथ बंटाने का मौका मिला है.
अब राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास होगा. यह काफी खुशी की बात है कि स्थानीय अभिनंदन समिति द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन करन मेरा सम्मान किया गया है.
जिले का चहुंमुखी विकास होगा : विधायक : विधायक कमलेश उरांव ने कहा कि यह काफी दिगर बात है कि गुमला जैसे छोटे जिले की एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. अब निश्चित रूप से जिले का चहुंमूखी विकास होगा. झारखंड राज्य बनने से पूर्व गुमला जिला काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र था. अब श्रीमती उरांव के नेतृत्व में गुमला का और भी ज्यादा विकास होगा.
अधिवक्ता सह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वरूप कुमार ने बसिया व चैनपुर सबडिविजन बनाने की मांग की. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर कुमार साहू ने कहा कि श्रीमती उरांव के मानव संसाधन विकास विभाग मंत्री बनने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है.
जिप सदस्य सह कांग्रेस नेत्री बॉबी भगत ने कहा कि गुमला ने राज्य को एक मंत्री दिया है. इनके मंत्री बनने से जिले की महिलाओं को बल मिला है. साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढावा मिलेगा.
कार्यक्रम में शामिल लोग : इससे पूर्व विधिवत रूप से अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. एसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्रओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक नियेल तिर्की, बेरनार्ड मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह, दीपनारायण उरांव, वार्ड पार्षद शैल मिश्र, तरनिका कच्छप, संजय जेराल्ड बाड़ा, योगेंद्र प्रसाद साहू, मुरली मनोहर प्रसाद, कलाम खान, मो सलीम, सरवर अंसारी, हरिओम प्रसाद, अधिवक्ता लाल केशवनाथ सिंह, अनमोल गुप्ता, अशोक कुमार जायसवाल, रविंद्र कुमार जायसवाल, चैताली सेन गुप्ता, दिलीप उरांव, चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा, बदरी कुमार गुलशन, हीरा साहू सहित लगभग दो सौ लोग उपस्थित थे.