29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलजेंस अध्यक्ष व नोबर्ट सचिव बने

डुमरी. प्रखंड अल्पसंख्यक शिक्षक संघ की बैठक नवाडीह पारिस हॉल में सुशील कुजूर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष फुलजेंस मिंज, उपाध्यक्ष फादर विनोद मिंज, सचिव नोबर्ट विजय लकड़ा, उपसचिव थॉमस लकड़ा, कोषाध्यक्ष धर्मदानी मिंज व उपकोषाध्यक्ष सेरोफिना एक्का को बनाया गया. वहीं क्षेत्रवार संयोजक में बारडीह से […]

डुमरी. प्रखंड अल्पसंख्यक शिक्षक संघ की बैठक नवाडीह पारिस हॉल में सुशील कुजूर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष फुलजेंस मिंज, उपाध्यक्ष फादर विनोद मिंज, सचिव नोबर्ट विजय लकड़ा, उपसचिव थॉमस लकड़ा, कोषाध्यक्ष धर्मदानी मिंज व उपकोषाध्यक्ष सेरोफिना एक्का को बनाया गया. वहीं क्षेत्रवार संयोजक में बारडीह से फादर बिरब्लर्ट बारला, भिखमपुर से फादर विनोद विमल मिंज, रजावल से फादर सुरेश, नवाडीह से फादर जेवियर व सिस्टर सुशीला, परसा से फादर फुलजेंस सोरेन, भागीरथी से एमरेंसिया मिंज को संयोजक बनाया गया. मौके पर अन्ना किशोरी टोप्पो, अलबिना टोप्पो, विक्टोरिया बाखला, एलिस तिर्की, मरियस मिंज, कामिल टोप्पो, ग्लोरिया बाखला, जसमिता बाखला, रबीना तिग्गा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें