लोहरदगा : उसुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय में देशभक्ति गान एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हाई स्कूल के जूनियर, सीनियर एवं प्लस टू छात्राओं ने भाग लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, बीडीओ राहुल वर्मा, सीओ महेंद्र कुमार तथा प्रधानाध्यापिका सिस्टर हेलेन ने किया.
कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के छात्रों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें सात ए ने आज की शोषित महिलाएं, सात बी ने तबाही का मंजर उत्तराखंड, आठ ए ने भारत के वीर सपूत, आठ बी कोल विद्रोह की झलक, नौ ए की छात्राओं ने उबलता कश्मीर, नौ बी ने हल्दी घाटी का युद्ध, 10 बी के छात्राओं ने देश प्रेम, 10 बी ने भारत–भूत और वर्तमान एवं इंटर कॉलेज के 11वीं की छात्राओं ने महंगाई एवं 12वीं की छात्राओं ने लगान पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान 10 ए की छात्राओं को मिला तथा द्वितीय स्थान 10 बी, तृतीय स्थान नौ बी, चतुर्थ स्थान नौ ए को मिला. जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आठ बी, द्वितीय सात बी, तृतीय स्थान आठ ए, चतुर्थ स्थान सात ए को मिला. वहीं इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान 12वीं की छात्राओं एवं द्वितीय स्थान 11वीं के छात्राओं को मिला. मंच का संचालन सिस्टर सरिता, सिस्टर पुष्पा, अजय ने किया.
निर्णायक मंडली में सिस्टर ख्रीस्टीन, फादर वीरेंद्र, अमित, कॉरनेलियूस थे. मौके पर मिस तिग्गा, मिस लकड़ा, हेमलता, मिस डुंगडुंग, मिस सरोज, पांडेय सर, उपाध्याय सर, सिस्टर राजबाला, सिस्टर विक्टोरिया, अमर सर, नीलम आदि मौजूद थे.