17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिशुनपुर : जंगल में सीआरपीएफ कोबरा के जवान 48 घंटे से मोरचा संभाले हुए हैं

बसंत साहू बिशुनपुर : भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता अरविंद सिंह के दस्ते के साथ दो दिनों से जंगल में सीआरपीएफ कोबरा के जवान लड़ रहे हैं. जवान लगातार मोरचा संभाले हुए हैं. लेकिन दूसरी ओर वरीय पुलिस अधिकारी आराम फरमा रहे हैं. जंगल में जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए कोई अधिकारी […]

बसंत साहू

बिशुनपुर : भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता अरविंद सिंह के दस्ते के साथ दो दिनों से जंगल में सीआरपीएफ कोबरा के जवान लड़ रहे हैं. जवान लगातार मोरचा संभाले हुए हैं. लेकिन दूसरी ओर वरीय पुलिस अधिकारी आराम फरमा रहे हैं. जंगल में जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए कोई अधिकारी नहीं है. शनिवार को जब पत्रकारों की टीम मुठभेड़ स्थल जाने के लिए निकली, तो कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला.

देवरागानी के समीप सीआरपीएफ व गुमला पुलिस के अधिकारी थे. पीछे बिशुनपुर के थानेदार थे. पत्रकारों को देख अधिकारी सुनसान जगह पर रूक गये. इसके बाद आगे नहीं जाने का दिशा निर्देश देने लगे. जब मुठभेड़ की जानकारी ली गयी, तो किसी के पास सही जानकारी नहीं थी. इससे स्पष्ट है कि अधिकारी दो दिनों से मुठभेड़ में शामिल नहीं है. बल्कि कोबरा के जवान जंगल में नक्सलियों से लड़ रहे हैं. एएसपी पवन कुमार सिंह से मुठभेड़ के संबंध में जानकारी लेने पर उन्होंने गोल-मटोल जवाब दिये. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को नुकसान पहुंचा है. कितने लोग मरे. इसका पता नहीं चला है. अभी जंगल में मुठभेड़ के साथ सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.

जेजेएमपी, माओवादी, टीपीसी व झांगूर के खिलाफ अभियान है : एएसपी : मुठभेड़ को लेकर तरह-तरह की अफवाह उड़ते रही है. कोई कह रहा कि दस माओवादी मारे गये हैं. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है, तो कुछ कह रहे हैं कि छह लोगों का शव जंगल में दिखा है. इसमें मारे गये लोगों में जेजेएमपी व माओवादी दोनों के सदस्य हैं. परंतु पुलिस इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है. जेजेएमपी के भी मुठभेड़ में होने की सूचना पर एएसपी ने कहा कि पुलिस इस क्षेत्र में सक्रिय सभी नक्सली व अपराधी गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है. इसमें भाकपा माओवादी, जेजेएमपी, टीपीसी व झांगुर गुट के रामदेव गिरोह के खिलाफ अभियान है. इसी अभियान के दौरान माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद सिंह के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुआ है.

अतिरिक्त फोर्स देवरागानी तक पहुंची
मुठभेड़ की सूचना व माओवादियों की अधिक सूचना पर अतिरिक्त फोर्स मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हुई है. शनिवार को गुमला से निकली फोर्स देवरागनी में पहुंच कर रुकी हुई है. सभी गाड़ियों को जगह-जगह खड़ा किया गया है. सभी जवान मोरचा भी संभाले हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें