गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को सदर प्रखंड अंतर्गत आंजन पंचायत के हरिणाखाड़ गांव का दौरा किया. उपायुक्त लगभग दो किमी तक बाइक से सफर कर गांव पहुंचे. गांव पहुंचने के बाद उपायुक्त ने गांव का दौरा किया और पेड़ के नीचे दर्री पर ग्रामीणों के साथ बैठ कर गांव की समस्याओं को जाना. ग्रामीणों ने सड़क, पेंशन योजना, जलापूर्ति, बिजली, आवास निर्माण जैसी समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद उपायुक्त ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि आंजन से हरिणाखाड़ टोले तक 3.5 किमी लंबी सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. उपायुक्त ने मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को गांव व ग्रामीणों की जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निदान करने तथा डाकिया योजना के तहत पीवीटीजी समुदाय के घर तक राशन पहुंचाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वन पट्टा की स्थिति की भी समीक्षा की और आजीविका मिशन (जेएसएलपीएस) से जुड़ी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं से भी बातचीत की. उपायुक्त ने गांव में किये जा रहे कृषि व बकरी पालन कार्यों की जानकारी ली और उन्हें और सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. इससे पूर्व उपायुक्त ने आंजन आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया तथा वहां के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

