गुमला : गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने गुमला नगर पंचायत से टैक्स वृद्धि अविलंब वापस करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर गुमला अनिश्चितकालीन बंद कराने की चेतावनी दी है. कहा है कि टैक्स वृद्धि को कम करने के मामले को लेकर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
जिसका चेंबर स्वागत करती है, लेकिन इस नवगठित कमेटी को रांची नगर निगम, लोहरदगा व सिमडेगा नगर पंचायत आदि से टैक्स का सरकुलर मंगा कर देखना चाहिए. उसके बाद ही गुमला नगर पंचायत का टैक्स अविलंब कम करने के लिए गुमला चेंबर व नगर के गणमान्य व्यक्तियों को बुला कर जानकारी देने के बाद उस पर अंतिम निर्णय लें. नगर पंचायत द्वारा जब तक टैक्स कम नहीं किया जाता है.
तब तक गुमला चेंबर का आंदोलन चलता रहेगा. टैक्स कम कराने को लेकर चेंबर के सचिव सरजू प्रसाद साहू, सत्यनारायण पटेल, रमेश कुमार चीनी, अरुण मंत्री, अमित माहेश्वरी, राजेश गुप्ता, अभिजीत जायसवाल, अनमोल गुप्ता, अनूप गुप्ता, अनिल श्वेता, अजय सिंह राणा, विकास सिंह, मो सब्बु, दुर्गा गुप्ता, रोहित मंत्री, विनोद कारू, अमित मंत्री, दिलीप कुमार मंत्री, अशोक जायसवाल, शशि प्रिया बंटी, पवन अग्रवाल, पदम साबू सहित चेंबर के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य एकजूट हैं.
कार्यक्रम का संचालन विनय नंद ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, जिप सदस्य रोजालिया शांता कंडूलना, सेंट मेरीज स्कूल के फादर फिलमोन एक्का, प्रमुख दिव्या बरला, अनिता बा के अलावा विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व प्रतिभागी उपस्थित थे.