गुमला : सिसई पुलिस ने शनिवार की रात उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सबजोनल कमांडर भैया राम उरांव सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
भैया राम के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लेवी, लूट व आर्म्स एक्ट के एक दर्जन मामले दर्ज हैं. पकड़े गये अन्य उग्रवादियों के नाम हैं–फिरोज आलम, अताउल्ला अंसारी, सुखराम उरांव व अजय उरांव. इनके पास से तीन देसी राइफलें, 12 कारतूस, पांच मोबाइल व 1400 रुपये बरामद हुए हैं.
दो जगहों से हुई गिरफ्तारी
एसपी राकेश बंसल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिसई पुलिस ने पांचों उग्रवादियों को दो स्थानों से पकड़ा है. भैयाराम उरांव, फिरोज आलम व अताउल्ला अंसारी की गिरफ्तारी सिसकारी गांव से की गयी है. इनकी निशानदेही पर बाकू टोली से अजय उरांव व सुखराम उरांव को गिरफ्तार किया गये.
ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. एसपी ने छापामारी दल में शामिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, सअनि सियाराम पासवान, आरक्षी शशि कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रंजन कुमार, उमेश कुमार, राजेश सोरेन, दुष्यंत कुमार, विवेक कुमार, सुरेंद्र उरांव को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया.