गुमला : अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा गुमला की बैठक रविवार को कचहरी परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शशिराज गोप ने की. बैठक में यादव गोप ग्वाला जाति को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला खरसांवा की तर्ज पर संपूर्ण झारखंड में पिछड़ी जाति एनेक्सर वन की श्रेणी में शामिल करने की झारखंड सरकार से मांग की गयी.
बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने हेमंत सोरेन के वर्तमान सरकार में अन्नपूर्णा देवी को मंत्रीमंडल में शामिल किये जाने पर बधाई दी. मौके पर महावीर गोप, जगदीश गोप, रामेश्वर गोप, रामकिशुन गोप, विनय गोप, राज नारायण नाग, रमेश गोप, देवचरण गोप, महावीर यादव, तुलसीदास यादव, शिवदयाल गोप, आशीष गोप, ईश्वर चंद्र यादव, सागर गोप, जगेश्वर गोप, कमल यादव, रमेश कुमार, हर्षित प्रकाश आदि उपस्थित थे.