Advertisement
एकजुटता से होगा विकास : दिनेश
गुमला : लायंस क्लब ऑफ गुमला के लायंस आइ हॉस्पीटल का उदघाटन झारखंड राज्य विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव ने गुरुवार को किया. इस अवसर पर लायंस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विस अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि समाज व राष्ट्र का विकास तभी होता है, जब सभी तबके के […]
गुमला : लायंस क्लब ऑफ गुमला के लायंस आइ हॉस्पीटल का उदघाटन झारखंड राज्य विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव ने गुरुवार को किया. इस अवसर पर लायंस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मौके पर विस अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि समाज व राष्ट्र का विकास तभी होता है, जब सभी तबके के लोग एक साथ मिल कर काम करते हैं. विकास के लिए समाज के हर एक व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए. आज मैं आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से विस अध्यक्ष बना हूं. जिस उम्मीद के साथ आप लोगों ने मुङो सहयोग किया है.
उसी तरह मैं आप लोगों की उम्मीद पर खरा उतरूंगा. श्री उरांव ने लायंस क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में क्लब बेहतर काम कर रहा है. इस हॉस्पीटल से हजारों लोगों को लाभ होगा.
उन्होंने क्लब को जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के सहयोग से कार्य करने की अपील की. वहीं डीसी गौरीशंकर मिंज ने कहा कि सामाजिक सदभावना के क्षेत्र में क्लब बेहतर काम कर रहा है. गुमला जैसे पिछड़े व साधन विहिन क्षेत्र में आइ हॉस्पीटल खुलने से कई लोगों को लाभ होगा. जिला प्रशासन क्लब का हर संभव सहयोग करने को तैयार है. श्री मिंज ने क्लब को शिक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग करने की अपील की.
गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि गुमला में आइ हॉस्पीटल खुलना गर्व की बात है. लेकिन इसके सफल संचालन के लिए ईमानदारी से दायित्व का निर्वहन करने की जरूरत है. कार्यक्रम को क्लब के जिला पाल राजीव रंजन, उप जिला पाल कंचन सिंह, एक्स एमपी अजय मारू, सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा, डॉ राजकुमार, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, समीर उरांव, क्लब के अध्यक्ष बीएल बनवारी, सचिव अशोक जायसवाल सहित कई लोगों ने संबोधित करते हुए क्लब के कार्यो की सराहना की.
मौके पर पद्दम साबू, मोहम्मद सब्बू, सदर सलीम खान, एमपी गुप्ता, दामोदर कसेरा, विनय लाल, ओम प्रकाश गोयल, डीएन सिंह, एसके लाल, एसएल जाजोदिया, डॉक्टर आरएन यादव, डॉ राजकुमार बेक, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, गायत्री देवी, वीणा अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, शंकर जाजोदिया, दिलीप मंत्री, भूपन साहू, मुनेश्वर साहू, सीताराम फोगला, जगजीत सिंह, दिनेश अग्रवाल, डॉक्टर राजमोहन, मुरली मनोहर प्रसाद, अशोक आनंद, सीताराम नारसरिया, संजीव पोद्दार, संजीव उर्वशी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement