गुमला. रांची में 11 से 13 जनवरी तक होने वाले राज्यस्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुमला के 74 खिलाड़ी रविवार को रांची के लिए रवाना हुए. इनमें बालक 19 वर्ग में करमचंद टोप्पो, सुलतान खान, तारकनाथ उरांव, सुलेमान कुजूर, बाबूलाल उरांव, संदीप उरांव, नंदलाल उरांव, स्टेफन खलखो, बिंदेश्वर, अनिल उरांव, ब्रजेश राम, अनुराग गुलशन, वाल्टर तिग्गा, दीपक कुजूर है. वहीं बालक अंडर 17 वर्ग में वशी अहमद, सूरज कुमार, सिलबिसियुस बेक, सुलेंद्र उरांव, अरविंद, जोनस मिंज, प्रदीप, रविंद्र, स्टेफन, बोनिफास, वासुदेव, प्रकाश, विलास, अनुप, चंद्रकांत, सिलबिरयुस, तुलसी, विलास, अंडर 14 में ओलबिन, कृष्णा, प्रेम, रोहित, सुचित, राम लखन, अनुराग, संजय, अविनाश, आरआर बड़ाइक है. वहीं अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रतिमा कुमारी, सिमोन, सुबेला, मंजु, अलबीना, अनीता, अलका, सोनम, सरिता, सुमति, चेतना, रीता, दुरगी, आशा व आभा, है. अंडर 17 बालिका वर्ग में सबीना, चेतना, शंकुतला, असरीता, अमरमनी, अमिता, रीता, सुप्रीति, प्रियंका, सुशांति, रीता, अलका, रंजनी, सुषमा, संगीता, पूजा व आरती है. वहीं अंडर 14 बालिका वर्ग में मेरी सुचिता, असीमा, रूपाली, करिश्मा, अंकित, विमला, नयानती, रेश्मा, वंदना शामिल है.
BREAKING NEWS
गुमला के 74 खिलाड़ी रांची रवाना
गुमला. रांची में 11 से 13 जनवरी तक होने वाले राज्यस्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुमला के 74 खिलाड़ी रविवार को रांची के लिए रवाना हुए. इनमें बालक 19 वर्ग में करमचंद टोप्पो, सुलतान खान, तारकनाथ उरांव, सुलेमान कुजूर, बाबूलाल उरांव, संदीप उरांव, नंदलाल उरांव, स्टेफन खलखो, बिंदेश्वर, अनिल उरांव, ब्रजेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement