21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6::::: गरीबों की बस्ती में है समाज का हकीकत : डॉ अरुण

डॉ अरुण ने 100 निर्धनों के बीच कंबल बांटे.4 गुम 19 में, वृद्धा को कंबल देते डॉ अरुण व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलारिटायर्ड आइपीएस सह जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड झारखंड के उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार उरांव ने रविवार को वार्ड नंबर 20 के शबरी मुहल्ला में 100 निर्धनों के बीच कंबल का वितरण किया. ज्ञात हो […]

डॉ अरुण ने 100 निर्धनों के बीच कंबल बांटे.4 गुम 19 में, वृद्धा को कंबल देते डॉ अरुण व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलारिटायर्ड आइपीएस सह जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड झारखंड के उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार उरांव ने रविवार को वार्ड नंबर 20 के शबरी मुहल्ला में 100 निर्धनों के बीच कंबल का वितरण किया. ज्ञात हो कि मुहल्ले में प्राय: वैसे लोग निवास करते हैं, जो गरीब हैं. पुरुष वर्ग के लोग दिन भर मोटिया मजदूरी व महिलाएं दूसरे के घरों में काम करती हैं और रोजमर्रा की जिंदगी व्यतीत करती हैं. यहां के अधिकतर वृद्धों को वृद्धा पेंशन और विधवाओं को विधवा पेंशन नसीब नहीं है. कइयों के बीपीएल कार्ड तक नहीं बना है. रविवार को जब श्री उरांव कंबल बांटने पहुंचे, तो मुहल्लेवासियों ने उनके समक्ष अपनी समस्या रखी और सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. श्री उरांव ने कहा कि मुहल्ले और यहां के लोगों की स्थिति से समाज का हकीकत देखने को मिलता है. यहां गुमला टावर चौक में नहीं, बल्कि गरीबों की बस्ती में है. श्री उरांव ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आप भले ही मोटिया मजदूरी का काम करते हैं. लेकिन आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. बेटा-बेटी दोनों को समान रूप से देखें और बेहतर शिक्षा दिलायें. मौके पर अरुण केशरी, राजेश तिवारी, बाघंबर ओहदार, दीप ज्योति गोप, मनोज चौधरी, लालू सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें