11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर शिक्षक के चलती रहती है क्लास

* राजकीयकृत बालक मवि, भरनो की अजब दास्तां* जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं कई कक्षाओं के बच्चे* विद्यालय प्रधान पिछले दो महीने से हैं अनुपस्थित* बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है असर।। अश्विनी कुमार ।। भरनो : भरनो प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय भरनो के बच्चों का भविष्य अंधेरे […]

* राजकीयकृत बालक मवि, भरनो की अजब दास्तां
* जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं कई कक्षाओं के बच्चे
* विद्यालय प्रधान पिछले दो महीने से हैं अनुपस्थित
* बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है असर
।। अश्विनी कुमार ।।
भरनो : भरनो प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय भरनो के बच्चों का भविष्य अंधेरे में है. विद्यालय में पढ़ाई की स्थिति भी अच्छी नहीं है. शिक्षक हमेशा अनुपस्थित ही रहते हैं. विद्यालय का अधिकांश हिस्सा जजर्र अवस्था में है. कमरे के दरवाजे व खिड़कियां भी टूटी हुई हैं. कई कक्षा के बच्चे जमीन पर बैठ कर पढ़ाने को मजबूर हैं. विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी पिछले एक हफ्ते से बंद है

विद्यालय वर्ष 1925 से संचालित है. नामांकित छात्र- छात्राओं की संख्या 507 है. लेकिन औसतन आधे ही बच्चे स्कूल आते हैं. राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय में छात्र- छात्राओं को बैठने के लिए बेंच डेस्क का अभाव है. विद्यालय में पठन- पाठन कार्य के लिए कुल 11 सरकारी शिक्षक व दो पारा शिक्षक हैं. विद्यालय के प्रधान अरुण कुमार बिना किसी सूचना के विगत दो माह से अनुपस्थित हैं. उनकी अनुपस्थिति के कारण विद्यालय में पठन- पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है. विद्यालय प्रधान के विगत दो माह से अनुपस्थित होने के कारण शिक्षक मनमाने तरीके से कक्षाएं ले रहे हैं.

* जांच कर कार्रवाई करूंगा
इस संबंध में बीइइओ अजय कुमार मिश्र ने कहा कि शिकायत मिलने पर एक सप्ताह पूर्व ही क्षेत्र के शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने निरीक्षण पुस्तिका में कार्रवाई के लिए लिखा भी है. खुद जांच कर कार्रवाई करूंगा.

* मध्याह्न् भोजन कक्ष में लटका है ताला
मध्य विद्यालय में एक सप्ताह से मध्याह्न भोजन ठप है. मध्याह्न भोजन कक्ष में ताला लटका हुआ है. विद्यालय संयोजिका बाकेन बाड़ा के अनुपस्थित होने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है. शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के विगत दो माह से अनुपस्थित होने के कारण मध्याह्न भोजन मद से राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. इस कारण संयोजिका ने भी मध्याह्न भोजन बनाने से इनकार कर दिया है.

* केवल दाल-भात मिलता है
वर्ग आठवीं कक्षा की छात्र पूनम कुमारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन मीनू के आधार पर नहीं मिलता है. विद्यालय में मीनू चार्ट दीवार पर अंकित नहीं है. मीनू की जानकारी नहीं होने के कारण सोमवार से शुक्रवार तक दाल- भात व कभी कभार सब्जी दी जाती है. लेकिन पिछले एक हफ्ते से वह भी नहीं मिल रहा है. वर्ग आठ के मनोज उरांव ने कहा कि विद्यालय में प्रत्येक दिन एक ही विषय की पढ़ाई होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें