भरनो : प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय तेतराटोली भडगांव के पारा शिक्षक सह सचिव राजेंद्र लोहरा ने विद्यालय के पारा शिक्षक चंद्रमोहन उरांव के विरुद्ध मारपीट व अपहरण करने की धमकी दिये जाने का मामला थाने में दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्राथमिकी में कहा है कि पारा शिक्षक चंद्रमोहन उरांव पूर्व में विद्यालय के सचिव थे. विगत 25 अप्रैल 12 को किसी से लेवी मांगने के आरोप में जेल जाने के बाद ग्राम शिक्षा समिति द्वारा सचिव पद से हटा दिया गया. विद्यालय के संचालन के लिए ग्राम शिक्षा समिति द्वारा उन्हें विद्यालय का सचिव बना दिया गया.
वहीं पारा शिक्षक चंद्रमोहन की पत्नी बिनीता देवी विद्यालय में मध्याह्न भोजन की संयोजिका के रूप में पूर्व से कार्यरत है. करते आ रही थी. मध्याहन भोजन में शिकायत मिलने पर संयोजिका को कार्य में सुधार लाने की बात बराबर कहता था. जेल से बाहर आने के बाद चंद्रमोहन उरांव पुन: पारा शिक्षक के रूप में विद्यालय में बहाल हो गया. शुक्रवार को चंद्रमोहन ने उसके साथ मारपीट करते हुए अपहरण करने की धमकी दी.