गुमला : गुमला थाना क्षेत्र स्थित कलिगा पंचायत के समसेरा गांव वार्ड नंबर तीन के वार्ड पार्षद मनी सिंह (55) की हत्या जमीन के विवाद में की गयी है. मनी सिंह का गांव के दीपेंद्र सिंह व सामेश्वर साहू के साथ कई वर्षो से एक एकड़ भूमि को लेकर विवाद चल रहा था
घटना गुरुवार की रात लगभग आठ बजे की है. मनी सिंह गुरुवार को गुमला नगर भवन में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण के प्रशिक्षण में शामिल होने गये थे. गुमला से गांव लौटने के बाद नहा-धोकर, कुएं से पानी भर कर घर में दाखिल हो रहे थे. तभी कुछ लोग आये और बिना कुछ कहे-सुने मनी सिंह के माथे व सिर पर भुजाली से वार कर दिया, जिससे मनी सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
* दो घंटे तक सड़क जाम
घटना के विरोध में मनी सिंह के परिजनों व गांव के अन्य ग्रामीणों ने शुक्रवार को लगभग दो घंटे तक शहीद चौक (टावर चौक) जाम कर दिया. इससे मेन रोड, थाना रोड, सिसई रोड व पालकोट रोड में लगभग दो सौ वाहन जाम में फंस गये. प्रदर्शनकारी मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने, घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, हत्यारों को गिरफ्तार करने व मुरकुंडा गांव में पुलिस पिकेट की स्थापना करने की मांग कर रहे थे.
थाना प्रभारी निरंजन तिवारी व इंस्पेक्टर आमिश हुसैन के समझाने के बाद जाम खत्म हुआ. थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आपसी विवाद में हत्या हुई है. मौके पर झाविमो जिला अध्यक्ष तेंबू उरांव, जिप सदस्य सुनील कुल्लू, मंगल खडिया, मुखिया रंथु उरांव, मुखिया विश्वनाथ उरांव, भाकपा माले के बसंत गोप, कांग्रेसी नेता सुनील उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे.
* साल भर पहले भी हुई थी मारपीट: पंचू
मनी के पुत्र पंचू सिंह ने बताया कि एक एकड़ जमीन विवाद के कारण पिता की हत्या हुई है. यह विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है. गांव के ही दीपेंद्र सिंह व सामेश्वर साहू इस मामले को लेकर लगभग एक साल पहले भी मारपीट भी कर चुके हैं. उस समय स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर मामला ठंडा पड़ गया था. लेकिन उसके बाद भी कई बार जमीन को लेकर बहस हुई.
* मनी सिंह की हत्या में मेरा हाथ नहीं है : दीपेंद्र
दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मनी सिंह की हत्या में वह शामिल नहीं था. इस संबंध में दीपेंद्र ने गुमला थाना को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही बुधरा सिंह, पंचू सिंह, कवि सिंह, जनक सिंह, सोमरा सिंह, लोहरा सिह, समोदर यादव, राजमोहन यादव व विजय गोप पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.
* परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मनी सिंह की मौत होने के बाद पत्नी बंधनी देवी, पुत्र पंचू सिंह व घर के अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बंधनी देवी ने बताया कि सिर्फ एक एकड़ जमीन के लिए उसके पति की हत्या कर दी गयी.