15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफादार-चौकीदार रहे भूख हड़ताल पर

गुमला : झारखंड दफादार चौकीदार पंचायत गुमला छह सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को भूख हड़ताल पर रहे. मौके पर पंचायत के राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि 27 सितंबर 2011 को जिला चयन समिति ने नियुक्ति के लिए चौकीदारों का चयन किया था, लेकिन आज तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल […]

गुमला : झारखंड दफादार चौकीदार पंचायत गुमला छह सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को भूख हड़ताल पर रहे. मौके पर पंचायत के राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि 27 सितंबर 2011 को जिला चयन समिति ने नियुक्ति के लिए चौकीदारों का चयन किया था, लेकिन आज तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है.

चौकीदार दफादार ग्रामीण खुफिया हैं. लेकिन ग्रामीण खुफिया तंत्र को थानेदारों ने पंगू बना दिया है. चौकीदार दफादारों को संबंधित क्षेत्र में डय़ूटी करने नहीं दिया जा रहा है. हड़ताल के बाद पंचायत के एक शिष्टमंडल ने गुमला उपायुक्त को अपने छह सूत्री मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगत गोप, बसंत साहू, मुनेश्वर सिंह, शुभचरण साहू, बुधेश्वर उरांव, बोधन महली, प्रदीप कंडुलना, सुगर बरला, धीराज चीक बडाइक, रघुनाथ उरांव, अजीत किंडो, दीपक कुल्लू, मनोज बरला, आगुहतो सुरीन, भूषण लकडा, मुकेश महतो, विश्रम मुंडा, शंभु गोप, जीरा देवी, बिंदेश्वर महतो, धरमू खडिया, अरुण बेक, सुबोध टोप्पो, बैजनाथ बडाइक, कुंवर बडाइक, मंगलाचरण, जोसेफ सोरेन, कलावती देवी, योगेंद्र गोप, शोभदीन मोहन बखला, मानी देवी, राजा राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें