गुमला : बसिया पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों मो आदम अंसारी, नदीम खान व मो फैजल अंसारी को एक पिस्तौल, एक लूटी हुई बाइक व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
यह जानकारी एसपी राकेश बंसल ने दी. उन्होंने कहा कि तीनों ने बसिया निवासी अजय कंडुलना को हथियार दिखा कर 16 अप्रैल को बाइक व मोबाइल लूट ली थी. पुलिस को जानकारी मिली की इस लूट कांड में गुमला के अंबुआ गांव के तीन लोग शामिल हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को बुधवार की रात गिरफ्तार किया.
उन तीनों के निशानदेही पर लूट की बाइक बंगरु गांव के पास से बरामद की गयी. इस छापामारी दल में बसिया के थाना प्रभारी विद्या शंकर, सीता राम सिंह, देवेंद ्र सिंह, मंत्री सामद, छोटू लिंडा, मुरली प्रसाद आदि थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.