गुमला : गुमला उपायुक्त डा प्रवीण शंकर ने मंगलवार को एनआइसी पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह से सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित योजनाओं की डाटा इंट्री की जानकारी ली.
उपायुक्त ने झारनेट कक्ष पहुंच कर डाटा ऑन लाइन व ऑफ लाइन कार्यरत कर्मियों से पूछताछ की. ज्ञात हो कि 6 जुलाई को चीफ सक्रेटरी झारखंड द्वारा उपायुक्त की वीडियों कांफ्रेंसिंग होनी है. इसी के निमित उपायुक्त ने एनआइसी कार्यालय होने वाले कार्यो का निरीक्षण कर जानकारी ली.
डाटा कर्मियों से जानकारी लेने के उपरांत उपायुक्त डा प्रवीण शंकर ने एनआइसी पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिन प्रखंडों को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की इंट्री पूर्ण की जा चुकी है, उस प्रखंड के बीडीओ से फाइल हस्ताक्षर करा लें.
जिन प्रखंडों में कार्य कुछ कारण वश नहीं हो पा रहा है या कुछ परेशानियां हो रही हैं, वहां से रिकार्ड लाकर इंट्री करें. मौके पर जिला एनआइसी पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि प्रथम चरण का कार्य पूर्ण किया गया है. द्वितीय चरण का कार्य प्रगति पर है. शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा. इस मौके पर राजीव रंजन सहित कई एनआइसी कर्मी उपस्थित थे.