10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म मामले में छह के खिलाफ मामला दर्ज

जारी (गुमला) : जारी प्रखंड स्थित संत पीयूष जनता उवि की दसवीं की एक छात्र के साथ सोमवार की शाम छह युवकों ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता ने जारी थाना में छह युवकों रंजीत तिग्गा, प्रमोद खाखा, दिलीप तिग्गा, शैलेंद्र तिग्गा, कल्याण टोप्पो व सत्यनारायण नायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता […]

जारी (गुमला) : जारी प्रखंड स्थित संत पीयूष जनता उवि की दसवीं की एक छात्र के साथ सोमवार की शाम छह युवकों ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता ने जारी थाना में छह युवकों रंजीत तिग्गा, प्रमोद खाखा, दिलीप तिग्गा, शैलेंद्र तिग्गा, कल्याण टोप्पो व सत्यनारायण नायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पीड़िता के अनुसार वह शाम को पांच बजे स्कूल से लौट कर अपने घर डुमरी थाना स्थित कुली नवाडीह साइकिल से जा रही थी. रास्ते में पुतरी झरिया के पास आरोपी युवकों ने उसे पकड़ कर जंगल की ओर ले गये. जहां पर सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता किसी प्रकार देर रात में घर पहुंती और अपनी मां को घटना की सूचना दी. सुबह में थाना में जाकर मामला दर्ज किया. पीड़िता की मां कुली नवाडीह में किराये के मकान में रहती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें