35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा भ्रष्टाचारी पार्टी है : हेमंत सोरेन

अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जरमना पारिस मैदान में हुई झामुमो की सभाचैनपुर प्रखंड के उपप्रमुख अनूप संजय टोप्पो झामुमो में शामिल14 गुम 31 में पार्टी में शामिल होने के बाद अनूप सीएम के साथ मंच पर.प्रतिनिधि, जारी(गुमला)अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जरमना पारिस मैदान में शुक्रवार को झामुमो का चुनावी सभा हुई. मौके पर […]

अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जरमना पारिस मैदान में हुई झामुमो की सभाचैनपुर प्रखंड के उपप्रमुख अनूप संजय टोप्पो झामुमो में शामिल14 गुम 31 में पार्टी में शामिल होने के बाद अनूप सीएम के साथ मंच पर.प्रतिनिधि, जारी(गुमला)अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जरमना पारिस मैदान में शुक्रवार को झामुमो का चुनावी सभा हुई. मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की. वहीं चैनपुर प्रखंड के उपप्रमुख अनुप संजय टोप्पो सहित कई बड़े नेता झामुमो में शामिल हुए. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सपनें के साथ झारखंड राज्य बना. लेकिन यहां की राष्ट्रीय पार्टियों ने राज्य को विकास होने नहीं दिया. आज भी झामुमो राज्य के विकास के लिए काम कर रही है. झामुमो जल, जंगल व जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है. भाजपा व अन्य पार्टियां जो काम 14 साल में नहीं कर सकी. झामुमो ने राज्य के विकास के लिए 14 माह में कई काम किये. भाजपा भ्रष्टाचारी पार्टी है. उससे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती. उदाहरण सामने है. सीटिंग एमएलए कमलेश पर विश्वास न कर भाजपा ने दूसरे पर विश्वास किया. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा सिर्फ वोट, पैसा व पूंजीपतियों की राजनीति करती है. श्री सोरेन ने जनता से कहा कि आप झामुमो के नेतृत्व में स्थायी सरकार बनायें. मौके पर रंजीत सिंह, हरिओम साहू, आरिफ अंसारी, महमूद आलम, मोहम्मद कलन, जीवन विदेयस तिर्की, मुसलिम खान, अलबीना मिंज, लुईस लकड़ा, नोवेल लकड़ा, उर्मिला केरकेट्टा सहित कई लोग थे. भाजपा व कांग्रेस नौटंकीबाजी पार्टी है : भूषणप्रत्याशी भूषण तिर्की ने कहा कि झामुमो ने अलग राज्य के लिए 18 साल तक संघर्ष किया, तब जाकर झारखंड बना. परंतु कांग्रेस व भाजपा ने इसे राजनीति का अड्डा बनाकर नौटंकी बाजी करते रहे. यही वजह है कि आज भी राज्य का विकास नहीं हो सका है. उन्होंने हेमंत सोरेन को दोबारा सीएम बनाने के लिए झामुमो को वोट देने के लिए कहा.सुरक्षा घेरे से निकल जनता के बीच पहुंचे सीएमजरमना पारिस मैदान में उतरने के बाद सीएम पैदल सुरक्षा के घेरे में मंच की ओर बढ़ रहे थे. तभी भारी भीड़ देख कर वे सुरक्षा के घेरे से निकल कर भीड़ के बीच चले गये और लोगों से हाथ मिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें