पालकोट(गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के कोलेंग पंचायत स्थित कुलबीर गांव में गुरुवार की रात पीएलएफआइ व जनक्रांति संगठन के बीच जमकर गोली बारी हुई. यह जानकारी जनक्रांति संगठन के सुप्रीमो मंगल नागेशिया ने दूरभाष पर दी. मंगल नागेशिया ने प्रभात खबर को बताया कि पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर परमेश्वर गोप उर्फ प्रेम व बालेश्वर सिंह अपने दस्ते के साथ कुलबीर ग्राम पहुंचा.
कुलबीर ग्राम के राशन डीलर केश्वर साहू के घर खोजबीन कर रहा था. इसकी सूचना जनक्रांति संगठन को मिलने पर वह अपने दस्ते के साथ कुलबीर ग्राम पहुंचा. उसे देख कर पीएलएफआइ के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब 50 राउंड से भी अधिक फायरिंग हुई. इस क्रम में पीएलएफआइ के एक सदस्य को गोली भी लगी है. लेकिन संगठन के लोग उसे उठाकर अपने साथ ले गये.
मंगल नागेशिया ने बताया कि पीएलएफआइ के सदस्य तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटना को अंजाम देने आये थे. तीन मोटरसाइकिल में दो हीरो होंडा सीबीजेड एक्सट्रीम व एक हंक मोटरसाइकिल जनक्रांति संगठन ने जब्त की है. इस संबंध में कुलबीर ग्राम के लोग दबी जुबान में मुठभेड़ की बात कर रहे हैं. एसडीपीओ दीपक कुमार ने कहा कि वह इस घटना के बारे में सुने हैं, लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हुई है.