21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट का सामान बरामद, एक गिरफ्तार

गुमला : गुमला पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी छोटू कुमार जायसवाल को लूट के सामान के साथ दबोच लिया. ज्ञात हो कि गुमला स्थित जशपुर रोड के पास दो अपराधियों ने पुलिस की वरदी में बाराती पिकअप वाहन को सामान के साथ गायब कर दिया था. यह घटना दो जून 13 की […]

गुमला : गुमला पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी छोटू कुमार जायसवाल को लूट के सामान के साथ दबोच लिया. ज्ञात हो कि गुमला स्थित जशपुर रोड के पास दो अपराधियों ने पुलिस की वरदी में बाराती पिकअप वाहन को सामान के साथ गायब कर दिया था. यह घटना दो जून 13 की है.

इस संबंध में गुमला थाना में एक मामला दर्ज किया गया था. बताते चलें कि सदर थाना क्षेत्र के करौंदी बेलगांव निवासी विशेश्वर सिंह की पुत्री जावावती कुमारी की विदाई दो जून की रात्रि दो बजे करा कर लौट रहे बाराती वाहन सहित अन्य तीन वाहन के साथ लौट रहे थे. पिकअप वाहन (ओआर 17 एस 5789 ) को पुलिस वेश में अपराधियों द्वारा सामान सहित गायब कर लिया था.

इसमें से एक अपराधी छोटू कुमार जायसवाल को ग्रामीणों ने बैंक कॉलोनी दुंदुरिया के पास पकड़ा उसकी निशानदेही पर दहेज में दिया सामान भी बरामद किया गया. बरामद सामान में एक अलमीरा, एक कोरियन कंबल, एक टेबल, दो कुर्सी,दो बाल्टी, एक डेकची व एक ट्रंक है. जो आरोपी के घर से मिला है. लेकिन पिकअप वैन का पता नहीं चला है.

इस संबंध जावावती कुमारी के भाई गोवर्धन सिंह ने बताया कि विगत एक जून को उसकी बहन जवावती कुमारी की शादी चारटोली केमटे निवासी ललिंद्र सिंह के साथ हुई थी. शादी समारोह संपन्न होने के बाद दो जून की रात बारातियों को विदा करने में रात्रि के दो बजे थे. रात्रि दो बजे बारातियों विदा किया था.

गांव से दो किमी में पुलिस वेश में खड़े अपराधियों ने दूल्हे व दुल्हन के वाहन सहित बाराती वाहन को रोक कर वाहन के कागजात की जांच की. कागजात जांच में अपराधियों ने कहा कि पिकअप वाहन (ओआर 17 एस 5789) के कागजात की मांग ड्राइवर से की. ड्राइवर द्वारा कागजात देने पर कहा कि वाहन के सभी कागजात नहीं हैं. इसलिए तुम जाओ और कल सुबह थाना में आकर वाहन के कागजात दिखा कर वाहन को ले जाना.

शेष सभी वाहनों का कागजात पूर्ण बता कर उन सभी को छोड़ दिया गया. पिकअप वाहन के ड्राइवर को दूसरे वाहन में बैठा कर रवाना कर दिया. इसके दूसरे दिन सुबह दामाद ललिंद्र सिंह के परिवार रायडीह थाना पहुंचे. थाना में थाना प्रभारी से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने पर मामले को गंभीर देखकर लिखित रूप से पिकअप वाहन गायब होने की मामला दर्ज करा दिया.

पिकअप वाहन गायब होने का मामला दर्ज होने के बाद विशेश्वर सिंह के परिजन अपने स्तर से वाहन की खोजबीन में लगे रहे.खोजबीन के क्रम में पता चला कि दुंदुरिया बैंक कॉलोनी में पिकअप वाहन से सामान को छोटू कुमार जायसवाल के यहां उतारा गया है. इसकी सूचना मिलने पर विशेश्वर सिंह के परिजन समेत ग्रामीण शुक्रवार को बैंक कॉलोनी पहुंच कर छोटू कुमार जायसवाल के घर पहुंचे और वाहन से उतारा सामान दिखाने की बात कहे.

सामान दिखाने की बात पर छोटू ने विशेश्वर सिंह व उनके परिजनों को सामान दिखाया. सामान विशेश्वर सिंह ने पहचान कर गुमला थाना को सूचना दी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर बरामद सामान सहित आरोपी छोटू कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस वाहन को बरामद करने के लिए छोटू कुमार जायसवाल की निशानदेही पर छापामारी कर रही है. छोटू ने बताया कि उसका टोटो ग्राम का दोस्त अरुण कुमार ने उसे सामान दिया ह. बाकी सामान उसके पास है और वाहन भी.दहेज के सामान बरामद होने की खबर आग की तरह फैल जाने से बैंक कॉलोनी दुंदुरिया में ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें