गुमला : थाना क्षेत्र के टोटो पोकमा ग्राम निवासी टहलु उरांव(78) ने शनिवार की शाम कुआं में कूद कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पोकमा ग्राम में बुढ़ी करम मनाया जा रहा था.
इसी क्रम में टहलु उरांव अपनी पत्नी के एक साथ बैठ कर शराब पी रहा था, उनमें किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. इससे टहलू ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर भगा दिया.
इसके बाद आक्रोशित होकर घर से आधा किमी दूर स्थित कुआं में कूद कर उसने आत्महत्या कर ली. मंगलवार की शाम कुआं में ग्रामीणों ने शव को देखा और गुमला पुलिस को सूचना दी. बुधवार की सुबह पुलिस ने शव को कुआं से निकाल कर यूडी केस दर्ज कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.