गुमला : शहरी क्षेत्र के सिसई रोड में गोली चालन की घटना में मुरगु चैरीटोली निवासी नरेश मिंज का पुत्र प्रदीप मिंज (18) गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली प्रदीप के दाहिने पैर में लगी है.
गोली लगने से घायल प्रदीप को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार प्रदीप मिंज वर्तमान में सिसई रोड में मोती सोनी के आवास में किराये में रहता है.
वह संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र है. बुधवार को प्रदीप कुछ स्थानीय लोगों के साथ बगल के सैलुन दुकान के समीप बैठा हुआ था. इसी बीच पल्सर मोटरसाइकिल में दो अज्ञात युवक आये और फायरिंग कर वहां से भाग निकले. फायरिंग करने वालों को प्रदीप नहीं पहचान सका.
उसका कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह गोली चलाने वालों को पहचानता भी नहीं है. प्रदीप ने घटना के संबंध में गुमला थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी है. वहीं इसी घटना में गुमला पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.