जारी (गुमला) : जारी प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में झारखंड मुक्ति मोरचा के तत्वावधान में झारखंड जतरा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ लाह टोली से ग्रामीणों ने अतिथियों के स्वागत के साथ किया.
जतरा में मुख्य अतिथि के रुप से झामुमो के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने झारखंड जतरा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो गरीबों की समस्याओं के तह तक जाकर निदान करने वाली पार्टी है. यह आदिवासियों का विशेष रुप से उनकी उन्नति व विकास के लिए काम करती है.
यह पार्टी जल, जंगल व जमीन से किसी भी कीमत में समझौता नहीं कर सकती है. आदिवासियों व मूलवासियों को किसी भी कीमत में विस्थापन नहीं होने देगी. इस क्षेत्र में जितना भी बड़ा विस्थापन से संबंधित योजना हो उसका पूरजोर विरोध करती है और करती रहेगी.
जारी प्रखंड का आदिवासी व सदान का सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक मूल्यों का विश्लेषण एवं झारखंडी एकता के विकास के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है. उन्होंने जारी प्रखंड को विकसित करने के लिए कई बातों पर चर्चा की. श्री तिर्की ने जारी प्रखंड के विकास के लिए किये गये कार्यो की रुपरेखा ग्रामीणों के बीच रखते हुए कहा कि जब भी मेरी जरुरत होगी, मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं.
जारी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष विदयेक तिर्की, इदलीन कुजूर, मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. इसके अलावा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 65 खोड़हा के सांस्कृतिक दल ने भाग लिया.
सभी को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर हरिओम प्रसाद, कुमुदनी तिर्की, सबिता तिर्की, रंजन तिर्की, मो नौशाद, मो नबीम, मो सामुएल, असीम बेग, उर्मिला सहित कई लोग थे. इस झारखंड जतरा में हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.