27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिया, भरनो में डायन बता तीन को मार डाला

भरनो (गुमला) : गुमला के भरनो में डायन बता कर ब्रिजिनिया व उसकी बहू एगनिसिया की हत्या कर दी गयी. वहीं, बसिया थाना क्षेत्र के जोलो निवासी यमुना देवी के बाल काट कर, मुंह पर कालिख पोत कर गांव में घुमाया गया. इसके बाद उसकी भी हत्या कर दी गयी. भरनो प्रखंड के करौंदाजोर टुकूटोली […]

भरनो (गुमला) : गुमला के भरनो में डायन बता कर ब्रिजिनिया व उसकी बहू एगनिसिया की हत्या कर दी गयी. वहीं, बसिया थाना क्षेत्र के जोलो निवासी यमुना देवी के बाल काट कर, मुंह पर कालिख पोत कर गांव में घुमाया गया. इसके बाद उसकी भी हत्या कर दी गयी.

भरनो प्रखंड के करौंदाजोर टुकूटोली गांव निवासी ब्रिजिनिया इंदवार (70) व एगनिसिया इंदवार (40) को गांव की महिलाओं ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर पीट-पीट कर मारा. घटना मंगलवार शाम 7.15 बजे की है. ब्रिजिनिया इंदवार के पति जख्रियस इंदवार (75) ने गांव की 19 महिलाओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है.

गांव की पंचायत में मार डाला : जख्रियस इंदवार ने बताया कि गांव के अलखसियस इंदवार के पुत्र डहरू इंदवार (40) विगत एक वर्ष से बीमार चल रहा है. उन्होंने ग्रामीणों के साथ 15 दिनों पूर्व भरनो के एक भगत के पास ओझा गुणी कराया था.

भगत ने अलखसियस से कहा कि गांव ही महिला ने उनके पुत्र को कुछ कर दिया है. जख्रियस ने बताया कि इसके बाद गांव के अखड़ा में विगत शुक्रवार को पंचायत बुलायी गयी. इसमें पंचों ने फैसला सुनाते हुए पत्नी व बहू पर 15-15 सौ रुपया जुर्माना लगाया. उन्होंने पंचों के पास उक्त राशि जमा कर दी.

इसके बाद मंगलवार को पंचायत बुलायी गयी. इस दौरान गांव की महिलाओं ने ब्रिजिनिया व एगनिसिया की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. एगनिसिया ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ब्रिजिनिया की इलाज के लिए भरनो जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची भरनो पुलिस ने घटना में शामिल महिलाओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिलाओं में कुछ के साथ उनके तीन से छह वर्ष के बच्चे भी साथ हैं.

बसिया : डायन का आरोप, हत्या की

बसिया थाना स्थित जोलो निवासी यमुना देवी की डायन बिसाही का आरोप लगा कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आरोपी किशोर उरांव, सुकर उरांव व विमल उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर यमुना देवी के बाल काट दिये. फिर चेहरे पर कालिख पोत कर उसे गांव में घुमाया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को गुमला थाना क्षेत्र में फेंक दिया.

गिरफ्तार महिलाएं : भलेरिया इंदवार, इलिलिया इंदवार, करियो देवी, जरदीना इंदवार, मंगरी देवी, ख्रीस्टीना इंदवार, चिंतामणि देवी, विनिता इंदवार, ज्योति इंदवार, मालती इंदवार, गबरेला इंदवार, रिजीना इंदवार, मोनिका इंदवार, केसनतींथा इंदवार, नीलम इंदवार, सुशीला इंदवार, गुर्सेला इंदवार, ललिता इंदवार, रोजलिया इंदवार (सभी करौंदाजोर टुकूटोली निवासी).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें