बसिया : राजकीयकृत मवि बनागुटू का वार्षिकोत्सव सह मातृ-पितृ दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि उपप्रमुख शिवराज साहू ने कहा कि माता-पिता ही संसार के सबसे सर्वश्रेष्ठ गुरु हैं, जिनका स्थान कोई भी नहीं ले सकता. इसलिए हमें अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए. उनके बताये मार्ग पर ही चलना चाहिए.
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मन मोह लिया. वहीं नाटक के माध्यम से वर्तमान समय में माता- पिता के प्रति लोगों के भाव को भी प्रदर्शित किया गया. मौके पर सुजीत टेटे, बड़ाइक नवीन सिंह, जगत मोहन देवघरिया, पल्थम साहू, एचएम कृष्णा पांडे, कुलदीप एक्का, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील केरकेट्टा, देवमनी देवी, स्वरिता सिंह, जेवियर बिलुंग, सुमन टोपनो, अल्बिना आइंद, आमूस खड़िया, एमरेंसिया कुल्लू सहित कई अभिभावक मौजूद थे.