गुमला : प्रखंड प्रशासन रायडीह के तत्वावधान में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में जहां प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों सहित स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. साथ ही 21 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बीच बरतन सेट का वितरण किया गया.
Advertisement
रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं
गुमला : प्रखंड प्रशासन रायडीह के तत्वावधान में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में जहां प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों सहित स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. साथ ही 21 […]
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीडीसी हरिकुमार केसरी, आइटीडीए परियोजना निदेशक कृतिश्री, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, सिविल सर्जन विजया भेंगरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डीएन भादुड़ी ने इसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कियाज्डीडीसी ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है. रक्तदान कर आप किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं. रक्तदान से आपका शरीर भी फुर्तीला बना रहता है. उन्होंने कहा कि यहां के बीडीओ मनीष कुमार इस प्रखंड में काफी बेहतर कार्य कर रहे हैं.
आने वाले समय में यहां के अन्य पदाधिकारियों के लिए इस प्रकार का काम करना एक चुनौती होगी. बीडीओ मनीष कुमार ने प्रत्येक स्वास्थ्य व्यक्ति को कम से कम तीन महीने के बाद एक बार रक्तदान जरूर करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि किसी जरूरतमंद को जरूरत के समय में यदि खून मिल जाये तो उसकी जिंदगी बच सकती है. रक्तदान करने के मामले में गुमला अव्वल है.
आये दिन युवक रक्तदान कर रहे हैं. जो जरूरतमंदों के काम आ रहा है. वहीं शिविर में बेहतर कार्य करनेवाली टुडुरूमा के एएनएम इंजरेन एक्का एवं सुरसांग की एएनएम जोएस अगुस्टिना लकड़ा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्र लसड़ा, मांझाटोली, बिरकेरा एवं कोंडरा को वाटर फिल्टर प्रदान किया. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह के कुपोषण उपचार केंद्र सहित प्रखंड के 21 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को बरतन सेट भी प्रदान किया गया.
इसके बाद पदाधिकारियों ने परिसर में पौधारोपण किया और अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह, डॉक्टर महेंद्र राम, शैलेश कुमार, नरेश कुमार मुंडा, अरुण कुमार, विश्वनाथ, शिवराज उरांव, गीता कुमारी, मेरी ग्लोरिया टोप्पो, चुमनु उरांव, कमला देवी, विकास, इंद्रनाथ सिंह, दिलीप सिंह, खुशमन नायक, डॉक्टर दिलीप खेस, आशुतोष तिग्गा, अनमोल कुजूर, राकेश, सच्चिदानंद सिंह, निर्मल कुजूर, संतोष, विक्की, जीता उरांव, उर्मिला देवी, सुमन कुजूर, प्रवीण, मनीष, मनोज एक्का, एडमन इंदवार, अनूप फ्रांसिस कुजूर, सुशील, दीपक, संजय सिंह, तसलीम खान, लालो राय, संतोष भगत, हीरालाल साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement