गुमला : सेंटर फोर कैटेलाइजिंग चेंज की अगुवाई में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर से रैली निकाली गयी. रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर जशपुर रोड होती हुई कचहरी परिसर पहुंची. यहां से पुन: सदर अस्पताल पहुंच कर सभा में परिणत हो गयी.
रैली में बालिका अधिकार, कम उम्र में विवाह नहीं करने आदि नारेबाजी की गयी. सदर अस्पताल के सभागार में मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
उन्होंने परिवार व समाज में बालिकाओं के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सेंटर फोर कैटेलाइजिंग चेज का मैं आभार प्रकट करती हूं कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर उन्होंने जनमानस की सोच का ध्यान आकर्षण किया.हम सभी को पता है कि सृष्टि की परिकल्पना बालिकाओं के बिना संभव नहीं है, इसलिए इनके उत्थान व संरक्षण की जिम्मेवारी सर्वोपरि है.
सीएस विजया भेंगरा ने कहा कि समाज व परिवार हर स्थान पर बालिकाओं को पक्षपात का शिकार होना पड़ता है, फिर चाहे वह शिक्षा का अधिकार हो, पोषण संबंधी भेदभाव हो, स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में हो. हमें संगठित होकर इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए. मौके पर सरिता मिंज, प्रकाश सारंगी, बबन भारती, ललन साव सहित कई लोग मौजूद थे.