गुमला : मतगणना के बाद देर रात को गुमला विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित प्रत्याशी भूषण तिर्की को प्रमाण-पत्र मिला. गुमला एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव ने प्रमाण-पत्र सौंपा. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बाद श्री तिर्की भावुक हो गये. उनकी आंखें नम थी. रंजीत सिंह सरदार व हरिओम साहू ने कहा कि 10 साल के वनवास के बाद भूषण तिर्की विधायक बने हैं.
यह जनता का प्यार है कि उन्हें अवसर मिला है. 2005 में जब श्री तिर्की विधायक बने थे, तो उन्होंने गुमला के विकास के लिए काम किया था. जाति व धर्म से ऊपर उठ कर काम किया था, परंतु 2009 के चुनाव में जनता ने उनका साथ नहीं दिया. पुन: 10 वर्ष के बाद जनता ने समर्थन दिया है.