गुमला : गुमला में क्रॉस कंट्री रेस 19 दिसंबर को होगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. रेस को सफल बनाने को लेकर जिला एथलेटिक्स संघ गुमला की बैठक संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय गुमला में हुई.
अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सह संत पात्रिक स्कूल गुमला के एचएम फादर रामू भिंसेंट मिंज ने की. बैठक में बताया गया कि इसमें बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे. अंडर-14 से लेकर अंडर-20 तक के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. 19 दिसंबर की सुबह सात बजे से रेस शुरू हो जायेगी.
रेस परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला से शुरू होगी. दो किमी, चार किमी, छह किमी, आठ किमी व 10 किमी की रेस होगी. रेस को सफल बनाने के लिए संघ के सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. साथ ही सभी से अपील किया गया है कि समय पर पहुंचकर प्रतियोगिता को सफल बनायेंगे.
फादर रामू ने कहा कि प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस रेस में सफल होने वाले खिलाड़ियों को जिला टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा. जिससे वे दूसरे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. उन्होंने कहा है कि रेस की सफलता के लिए गुमला पुलिस विभाग से मदद मांगी गयी है. क्योंकि रेस के दौरान यातायात पर असर पड़ेगा.
इसके लिए पांच प्वाइंट स्थल पर पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की गयी है. जिससे खिलाड़ियों को रेस के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. मौके पर प्रभात रंजन तिवारी, फादर मनोहर खोया, प्रदीप राम, दुर्जय पासवान, मनोज कुमार साहू, फादर अंसेलम केरकेटटा, सुभाष धनवार, कमल उरांव, जीतेंद्र कच्छप सहित कई लोग थे