Advertisement
शांति सदन को सामािजक संस्था जीवन ने एक माह का राशन दिया
गुमला : गुमला के एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष फादर रामू भिंसेंट मिंज व सामाजिक संस्था जीवन के अनिकेत कुमार, कौशल मंत्री, सौरव नायक, राहुल केसरी, सुमित केसरी, सोनू कुमार, सूचित अग्रवाल ने बुधवार को गुमला के अरमई बेहराटोली स्थित महिला मानसिक रोगियों के लिए संचालित शांति सदन का दौरा किया. उन्होंने […]
गुमला : गुमला के एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष फादर रामू भिंसेंट मिंज व सामाजिक संस्था जीवन के अनिकेत कुमार, कौशल मंत्री, सौरव नायक, राहुल केसरी, सुमित केसरी, सोनू कुमार, सूचित अग्रवाल ने बुधवार को गुमला के अरमई बेहराटोली स्थित महिला मानसिक रोगियों के लिए संचालित शांति सदन का दौरा किया.
उन्होंने शांति सदन की संचालिका सिस्टर रंजना से संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. सिस्टर रंजना ने बताया कि इस संस्थान में वैसी महिला मानसिक रोगियों को आश्रय प्रदान किया जाता है, जो पूरी तरह निराश्रित होते हैं.
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में मानसिक आरोग्य शाला है, परंतु यह हमेशा बंद रहता है. जिसके कारण हमलोगों को रिनपास कांके जाकर इन रोगियों के लिए दवा लानी पड़ती है, जिससे हमलोगों को काफी परेशानी होती है. यदि गुमला का मानसिक आरोग्यशाला नियमित रूप से काम करे, तो दवा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
दूसरी सबसे बड़ी समस्या रोगियों के भोजन की है, जिसमें संस्था द्वारा पर्याप्त राशन की व्यवस्था नहीं हो पाती. इस पर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने मानसिक महिला रोगियों के इलाज व दवा के लिए समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं सामाजिक संस्था जीवन के सदस्यों द्वारा शांति सदन में रह रही 26 मानसिक रोगियों के लिए एक माह का राशन उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर संस्था की सिस्टर सांत्वना, सिस्टर अंसी, सिस्टर अनुपा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement