36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान भास्कर की प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र

गुमला : शहर के सिसई रोड स्थित छठ तालाब में छठव्रतियों ने झिलमिल रोशनी के बीच छठ पूजा की. छठ पूजा को लेकर न्यू विशाल क्लब छठ पूजा समिति सिसई रोड ने व्यापक इंतजाम किया था. छठ तालाब के चारों ओर के साथ छठ तालाब पहुंचनेवाले सभी मुख्य पथों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी […]

गुमला : शहर के सिसई रोड स्थित छठ तालाब में छठव्रतियों ने झिलमिल रोशनी के बीच छठ पूजा की. छठ पूजा को लेकर न्यू विशाल क्लब छठ पूजा समिति सिसई रोड ने व्यापक इंतजाम किया था. छठ तालाब के चारों ओर के साथ छठ तालाब पहुंचनेवाले सभी मुख्य पथों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी.

वहीं क्लब द्वारा तालाब (पानी के बीच) में पंडाल बना कर स्थापित की गयी भगवान भास्कर की प्रतिमा छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. छठ पूजा को लेकर छठ घाट पहुंचनेवाले छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने पंडाल में भगवान भास्कर का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की.

इस दौरान 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन भी हुआ. पूजा को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विनोद जाजोदिया, सचिव सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष अभिनंदन जायसवाल लकी, राजदीप राहुल रंजन, नैयर आलम, जगरनाथ पासवान, लक्ष्मण सिंह, राहुल साहू, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, पंकज गुप्ता, शनि विश्वकर्मा, नितेश यादव, हरजीत सिंह, जसवीर सिंह, कुमार ऋषभ, सोनू खंडेलवाल, मनोज सिंह सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी.बसिया.

आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा, उल्लास एवं पवित्रता के साथ मनाया गया. नहाय खाय व खरना के बाद छठव्रतियों ने मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को दूध एवं जल से अर्ध्य दिया. वहीं रविवार सुबह उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देकर भगवान भास्कर की आराधना की. छठ पूजा को लेकर स्थानीय श्रीदुर्गा पूजा समिति व प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था का इंतजाम किया गया था.

प्रमुख विनोद भगत, समिति के अध्यक्ष पंकज सिंह, राजकुमार गुप्ता, मनोज साहू, दिनेश साहू, पप्पू होता, मुन्ना पांडेय, संतोष बीसी, रंजीत चौधरी आदि ने विधि-व्यवस्था दुरूुस्त रखने में सराहनीय भूमिका निभायी. वहीं सर्कल इंस्पेक्टर बैजु उरांव व थाना प्रभारी राधेश्याम राम के नेतृत्व में पुलिस जवान सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर तैनात दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें