गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में छठ महापर्व को लेकर उत्साह है. 31 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू होगा. एक नवंबर को खरना है. दो नवंबर को अस्ताचलगामी व तीन नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ महापर्व को लेकर गुमला के गली-मुहल्ले छठ मईया के गीतों से गूंज रहे हैं.
जिन घरों में छठ पूजा की जा रही है, उन सभी घरों में गुरुवार को कद्दू-भात बनेगा. नहाय खाय के साथ छठव्रती खरना की तैयारी में लग जायेंगे. खरना को लेकर घर के सभी सदस्य तैयारी में जुट गये हैं. इधर, छठ को लेकर तालाब, नदी व घाटों की सफाई की जा रही है. शहर में सिसई रोड, वन तालाब व मुरली बगीचा तालाब है, जिसकी सफाई स्थानीय संगठन के अलावा नगर परिषद द्वारा की जा रही है.
सिसई रोड तालाब में न्यू विशाल क्लब के सदस्यों द्वारा चूना डाला गया है, ताकि पानी साफ हो सके. क्लब के सदस्यों ने बताया कि 31 अक्तूबर व एक नवंबर को भी तालाब के पानी को साफ करने के लिए चूना डाला जायेगा.