दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला के पीएलएफआई के गढ़ कोयंजारा गांव में डाईर मेला के दौरान मंगलवार की शाम को क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों ने गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में गांव के कार्तिक महतो को हाथ में गोली लगी है, जबकि कनपटी से गोली छूते हुए निकल गयी. कार्तिक को देर शाम गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोलीबारी के बाद मेला में भगदड़ मच गया. हालांकि, गोली चलाने वाले अपराधियों का गांव के कुछ लोगों ने पीछा किया, परंतु हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि डाईर मेला के दौरान गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. तभी अपराधियों ने मेला के वॉलेंटियर कार्तिक महतो को गोली मारकर घायल कर दिया.
गुमला सदर अस्पताल में इलाजरत घायल कार्तिक महतो ने बताया कि गांव में डाईर मेला लगा था. सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. वे लोग विधि व्यवस्था संभालने का काम कर रहे थे. इसी दौरान कुछ अपराधी किस्म के लोग गाना गा रही गायक के पास जाना चाह रहे थे. जब स्टेज पर चढ़ने से रोका गया तो वे लोग पिस्तौल निकालकर फायरिंग करने लगे. जिससे कार्तिक को गोली लगी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस फायरिंग करने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है.

