घाघरा : झारखंड नवनिर्माण दल का बिशुनपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन घाघरा स्थित हाई स्कूल मैदान में हुआ. अध्यक्षता पुष्पा पन्ना ने की. संयोजक विजय सिंह ने कहा कि लूट, अपराध, पिछड़ेपन, बेरोजगारी व महिला उत्पीड़न से बिशुनपुर को मुक्त कराने के लिए पुष्पा पन्ना को विस चुनाव में उम्मीदवार बनाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की गलत नीतियों व लापरवाही के कारण ही क्षेत्र में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ रही है. मौके पर आदित्य सिंह, प्रकाश उरांव, सुर्जन प्रजापति, आशामुनी उरांव, पूजा देवी, सीता देवी,ललिता उरांव, सुनीता उरांव के अलावा घाघरा, बिशुनपुर, सेन्हा, गुमला, भंडरा के सैकड़ों झानद व महिला मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे.