गुमला : नाबालिग का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म मामले के चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी. एडीजे लोलार्क दुबे ने आरोपी इमिल केरकेट्टा, मलीन ज्ञान बारला, एडमोन केरकेट्टा व जेवियर टोपनो को सजा सुनायी. सभी आरोपी कामडारा थाना क्षेत्र के कुसुम टोली के रहनेवाले हैं.
इन आरोपियों को धारा 376/34 के तहत सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी. इसके अलावा 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी. वहीं धारा 363/34 के तहत चारों आरोपियों को सात साल की सजा व 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

