गुमला : भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर भूषण यादव उर्फ चंद्रभूषण यादव ने गुरुवार को गुमला पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था. वह बिहार-झारखंड रिजनल कमेटी का सदस्य था.
भूषण का आतंक गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिले में था. उसके खिलाफ कुल 17 मामले दर्ज हैं. इनमें अधिकतर घटनाएं पुलिस पार्टी व पुलिस कैंप पर हमला करने की है. गुरुवार को गुमला के चंदाली स्थित पुलिस लाइन में भूषण यदव ने डीआइजी अमोल होमकर, डीसी शशि रंजन, एसपी अंजनी कुमार झा के समक्ष सरेंडर किया.
मौके पर डीआइजी ने भूषण को 10 लाख रुपये का चेक दिया. डीआइजी ने कहा कि भूषण यादव अपने संगठन से नाखुश था. वह झारखंड पुलिस से सरेंडर करने के लिए संपर्क किया. इसके बाद गुरुवार को वह खुद पुलिस के पास पहुंच कर सरेंडर किया है.