23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरक्की के लिए जुझारू बनें : सिस्टर एमेल्डा

तीन ग्रुप में बांट कर क्विज कराया गया गुमला :गुमला शहर से सटे संत अन्ना मध्य उच्च विद्यालय दाऊदनगर पुग्गु में शिक्षा आयोग गुमला प्रोविंस के तत्वावधान में क्विज का आयोजन किया गया. इसमें संत अन्ना की धर्मबहनों द्वारा संचालित 20 विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्हें तीन ग्रुप में बांट कर क्विज कराया गया. […]

तीन ग्रुप में बांट कर क्विज कराया गया

गुमला :गुमला शहर से सटे संत अन्ना मध्य उच्च विद्यालय दाऊदनगर पुग्गु में शिक्षा आयोग गुमला प्रोविंस के तत्वावधान में क्विज का आयोजन किया गया. इसमें संत अन्ना की धर्मबहनों द्वारा संचालित 20 विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्हें तीन ग्रुप में बांट कर क्विज कराया गया. जिसमें ग्रुप ए (वर्ग एक से पांच) में प्रथम संत अन्ना मवि दाऊदनगर पुग्गु, द्वितीय संत अन्ना मवि मांझाटोली एवं तृतीय स्थान पर संत अन्ना बालिका मवि टैंसेर सिमडेगा रहा.
इसी प्रकार ग्रुप बी (वर्ग छह, सात व आठ) से प्रथम संत अन्ना बालिका मवि चैनपुर, द्वितीय संत अन्ना बालिका मवि मांझाटोली, तृतीय संत अन्ना मवि लचरागढ़ और ग्रुप सी (वर्ग नौ व 10) से प्रथम संत अन्ना बालिका उवि मांझाटोली, द्वितीय संत अन्ना उवि दाऊदनगर पुग्गु व तृतीय स्थान पर संत अन्ना मवि चैनपुर रहा. विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि गुमला प्रोविंश की प्रोवेंशियल सिस्टर एमेल्डा सोरेंग व विशिष्ट अतिथि गुमला प्रोविंश के संत अन्ना विद्यालय की सिस्टर प्रभा बखला व शिक्षा आयोग की संयोजिका सिस्टर सिसिलिया केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से क्विज कंप्टीशन का शुभारंभ किया. मौके पर प्रोवेंशियल सिस्टर एमेल्डा सोरेंग ने विद्यार्थियों को जीवन में तरक्की करने के लिए जुझारू बनने के लिए प्रेरित किया. कहा कि सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है. परंतु जो हर परिस्थितियों से जूझते हुए आगे बढ़ता है, वह अव्वल रहता है और तरक्की करता है.
गुमला संत अन्ना विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर ललिता टोप्पो ने कहा कि जीवन का लक्ष्य सिर्फ आगे बढ़ना और तरक्की करना नहीं होना चाहिए, बल्कि अपनी तरक्की के साथ दूसरों को भी तरक्की के मार्ग पर ले जायें. क्विज कंप्टीशन को सफल बनाने में सिस्टर शांतिला, सिस्टर बीना, सिस्टर निर्मला, सिस्टर बालबिना, सिस्टर शीला, निशि, अंजना, कुसुम गुलबी, संदीप, महेश, संजय, समीर, एलिस, अनिमा, सुशीला आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें