Advertisement
ऑपरेशन क्रैकडाउन : 48 घंटे में झारखंड पुलिस को मिली तीन सफलता, जानें
पिछले 48 घंटे के दौरान झारखंड पुलिस को तीन सफलता मिली. सरायकेला खरसावां में पांच जवानों की हत्या में शामिल तीन नक्सली पकड़े गये. वहीं, लातेहार में मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त किया गया . कामडारा में भी महिला उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा. खरसावां : प्रमाणिक का करीबी […]
पिछले 48 घंटे के दौरान झारखंड पुलिस को तीन सफलता मिली. सरायकेला खरसावां में पांच जवानों की हत्या में शामिल तीन नक्सली पकड़े गये. वहीं, लातेहार में मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त किया गया . कामडारा में भी महिला उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा.
खरसावां : प्रमाणिक का करीबी लखन समेत तीन गिरफ्तार
आदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सली कुकड़ू हाट में पांच जवानों की हत्या, हुड़ूंगदा व रायसिंदरी की घटना में शामिल थे. पकड़े गये नक्सलियों में बुड़ायकोचा (तमाड़) का जोसेफ पूर्ति उर्फ टिपू, डिमनिया (तमाड़) का एनम हेस्सा पूर्ति व चेतनपुर (खरसावां) का महाराजा प्रमाणिक का करीबी लखन सरदार शामिल है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने तीनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
लातेहार : मुठभेड़ में गिरफ्तार उग्रवादी चतरा का निकला
लातेहार. बालूमाथ के चेताग पहाड़ पर शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने टीपीसी का ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त कर दिया. वहीं मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया उग्रवादी विकास गंझू, चतरा के खुसियाला गांव का निकला. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में अमेरिकन राइफल एम-16, इंसास व एसएलआर भी मिली. रविवार को उक्त बातें डीआइजी विपुल शुक्ला ने कही. श्री शुक्ला ने कहा कि मुठभेड़ में मिली सफलता के लिए झारखंड जगुआर एवं सैट की टीम को 10-10 हजार रुपये पुरस्कार दिये गये.
कामडारा : पीएलएफआइ की महिला उग्रवादी गिरफ्तार
गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के टीटीही भीमाटोली गांव से पीएलएफआइ की महिला उग्रवादी पूनम सुरीन (21 वर्ष) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सात फरवरी को किसनी बगीचा टोली अहीर गाढ़ा के समीप हुई मुठभेड़ में वह शामिल थी. उस मुठभेड़ में शामिल जोहन तोपनो व संतोष गोप को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूनम के घर से पीएलएफआई के दो पोस्टर, काले रंग का बैग व एक मोबाइल फोन बरामद की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement