सिसई : सिसई थाना के सामने स्थित सरना स्थल पर शुक्रवार को पुलिस की पहल पर प्रेमी युगल का विवाह कराया. जानकारी के अनुसार, कोयनारा लापुंग निवासी प्रेमी सुखनाथ उरांव व रेड़वा कुचइटोली निवासी प्रेमिका डहरी कुमारी के बीच एक साल से प्रेम संबंध था. बताया गया कि डहरी गर्भवती हो गयी थी.
उसके घर वाले लड़का पर शादी का दबाव दे रहे थे, लेकिन लड़का इंकार कर रहा था. शुक्रवार को इसी मामले को लेकर बैठक हुई, जहां प्रेमी सुखनाथ द्वारा इंकार करने पर थाना लाया गया, जहां पुलिस व पूर्व जिप सदस्य भैरव सिंह खेरवार ने प्रेमी को समझा कर विवाह के लिए राजी कराया, फिर दोनों का विवाह सरना रीति रिवाज के साथ धर्मगुरु सुरेंद्र उरांव व जेरकू उरांव द्वारा कराया गया.
शादी समारोह में युवक की चाची गांगी देवी, चकरा उरांव, देवचरण लोहरा, राजकुमार बड़ाइक, संतोष बड़ाइक, मंगत राय मुंडा, धनेश्वर मुंडा, लड़की की मां बुधनी देवी, पिता डेमा उरांव, बुधराम उरांव, जितनाथ उरांव, फगुआ उरांव, घीनू उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.