गुमला : लोहरदगा संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि मैं गुमला जिले की जनता को प्रणाम करता हूं, जिनकी बदौलत मैं चुनाव जीत कर सांसद बना. जनता ने मुझसे aजो कहा था, वोट देकर उस वादे को पूरा किया. अब मेरी बारी है. मैं जनता से किये वादों को पूरा करूंगा.
श्री भगत लोहरदगा संसदीय सीट से तीसरी बार निर्वाचित होने पर सोमवार को निकाले गये विजय जुलूस के दौरान ये बातें कह रहे थे. उन्होंने कहा कि देश को प्रचंड बहुमत मिला है. देश की जनता ने भाजपा व नरेंद्र मोदी पर जो विश्वास जताया है, इसका फल मजबूत भारत बना कर मिलेगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूत ही नहीं, विकासशील बनाया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी ने कहा कि विजय जुलूस जशपुर रोड स्थित चुनाव कार्यालय से निकला, जो शहर के सभी मार्गों से होकर गुजरा. जुलूस में हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक थे.
जगह-जगह कई संगठन के लोगों ने सांसद का स्वागत किया है. मैं सभी संगठनों को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि सुदर्शन भगत की ईमानदार छवि के कारण जनता ने उनका पूरा साथ दिया है. मौके पर जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष मिशिर कुजूर, महिला जिलाध्यक्ष शैल मिश्र, महामंत्री यशवंत सिंह, अनूपचंद्र अधिकारी, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, भोला चौधरी, विपिन सिंह, राजेश लोहानी, एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमरमनी उरांव, नमो सेना प्रदेश अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह उर्फ केडी सिंह, दिलीप साहू, अनिरुद्ध सिंह, जगदीश सिंह, विकास श्रीवास्तव, शकुंतला उरांव, अमित माहेश्वरी, सौरभ पांडेय, नगर अध्यक्ष संजय साहू, संजय वर्मा, मांगू शर्मा, शिवदयाल गोप, कौशलेंद्र जमुआर, मो शमीम खान, भूपन साहू, हीरा साहू, आफताब आलम लाडले, रविशंकर सिंह बबलू, संतोष सिंह, मंगल सिंह भोक्ता, गायत्री देवी, कंचन लाल, जगमनी देवी, बसंती साहू, सोनामणि उरांव, गौरी किंडो, ज्योति कुमारी, लक्ष्मी विश्वकर्मा, संजीव गुप्ता, संजीव कुमार, सत्यनारायण पटेल, संदीप सिंह, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, भिखेश्वर नागमणि, मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्र, परमेश्वर महतो, कमलेश उरांव, विनय कुमार लाल, विनोद कुमार, निर्मल गोयल, हेमलता देवी, सीता देवी, हेमा गुप्ता, नीरज शर्मा, संदीप प्रसाद, संजय नायक, सतीश गुप्ता, श्याम सुंदर साहू, देवदत भारती, अशोक गुप्ता, सावित्री मेहता, अनिता देवी, विजय सोनी, नीरज साहू, इंद्रदेव साहू, शीशम साहू, सत्यम केशरी, गोपाल निधि, गोपाल सिंह, विजय मिश्र, आशीष बारला, सुमित केसरी, सिकंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.