भरनो(गुमला) : भरनो थाना की पुलिस ने शनिवार को गाढ़ाटोली गांव से कुम्हरो भगतटोली निवासी स्वर्गीय महादेव उरांव के 20 वर्षीय पुत्र दशरथ उरांव का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया है. शव देवी मंडप के समीप सड़क किनारे स्थित एक बरगद के पेड़ से लटकता मिला, जो मफलर से बंधा हुआ था. इस कारण आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ की डाली से बांध कर छोड़ दिया गया. वहीं शव मिलने से गांव में सनसनी है. स्थानीय लोगों ने युवक का शव देख कर भरनो पुलिस को सूचना दी.
Advertisement
पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका
भरनो(गुमला) : भरनो थाना की पुलिस ने शनिवार को गाढ़ाटोली गांव से कुम्हरो भगतटोली निवासी स्वर्गीय महादेव उरांव के 20 वर्षीय पुत्र दशरथ उरांव का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया है. शव देवी मंडप के समीप सड़क किनारे स्थित एक बरगद के पेड़ से लटकता मिला, जो मफलर से बंधा हुआ था. इस कारण […]
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, दशरथ अपनी मां व छोटे-छोटे भाई-बहनों के साथ गाढ़ाटोली में अपने नाना झड़िया उरांव के घर पर रहता था. दशरथ बेरोजगार है. घर का खर्चा चलाने के लिए ईंट भट्ठा में काम करता था और एक माह पूर्व ही गांव लौटा था. गांव में वह गाय-बकरी चराता था और काम मिलने पर साउंड ऑपरेटर का भी काम करता था.घटना के संबंध में दशरथ की मां बुदो उराइन ने बताया कि शुक्रवार की शाम को दशरथ शराब पीकर घर आया था.
इसके बाद रात करीब आठ बजे घर से निकल गया था और शनिवार की सुबह में उसका शव मिला. वहीं पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, लेकिन थानेदार विष्णुदेव चौधरी के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए, तब जाकर शव उठाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement