गुमला : गुमला धर्मप्रांत के अघरमा पल्ली में शनिवार को पुरोहिताभिषेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल अलविस लकड़ा ने पवित्र मिस्सा के बीच फादर अभय इमानुवेल केरकेट्टा का पुरोहिताभिषेक आइएमएस (इंडियन मिशनरीज सोसायटी) के लिए किया. मौके पर बिशप ने फादर अभय सहित तमाम पुरोहितों को निर्धनता, आज्ञाकारिता और पवित्रता के लिए वफादार बने रहने की नसीहत दी.
उन्होंने कहा कि पुरोहिताई ईश्वर का बुलावा है. ईश्वर जिन्हें पुरोहिताई कार्य के लिए बुलाते हैं, वे खुद ब खुद ईश्वर के चरणों की ओर खींचे चले आते हैं. पुरोहिताई का काम सभी के लिए नहीं है. यह सिर्फ वही कर सकते हैं, जो निर्धनता, आज्ञाकारिता और पवित्रता को धारण करते हैं.
ईश्वरीय राह पर चलने के लिए ईश्वर ये तीनों शक्तियां पुरोहितों को प्रदान करते हैं, जिससे पुरोहित पवित्र यूख्रीस्त के माध्यम से मनुष्यों व ईश्वर के बीच संबंध स्थापित करते हैं और संस्कार के माध्यम से मनुष्यों को ईश्वर की आशीष प्रदान करते हैं. बिशप ने कहा कि कलीसिया को मजबूत करने में पुरोहितों की भूमिका अहम है. पुरोहित अपना घर-परिवार छोड़ कर खुद को ईश्वर के चरणों में अर्पित कर देते हैं और ईश्वर के बताये राह का अनुसरण करते हैं. इससे पूर्व प्रवेश नृत्य व गीत के बीच बिशप व पुरोहितों को बेदी तक पहुंचाया गया. वहीं पवित्र मिस्सा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर आइएमएस गुमला प्रोविंश के प्रोवेंशियल फादर ईश्वरानंद, फादर सुरजीत तिर्की, पल्ली पुरोहित फादर हाबिल, फादर अलेक्स, फादर दीपक एक्का, फादर प्रकाश टेटे, फादर अंसेलम केरकेट्टा, फादर सीप्रियन सहित काफी संख्या में पुरोहित, धर्मबहनें व ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित थे.