22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलेट से वोट मांगने गांव पहुंचे सुखदेव भगत, वृद्ध महिला ने कहा – बेटा चुनाव जीतबे होले मोइर घर बनवाए देबे

दुर्जय पासवान, गुमला लोहरदगा संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत शुक्रवार को एक अलग अंदाज में भरनो प्रखंड में वोट मांगते नजर आये. वे अंबाटोली व अताकोरा गांव में बुलेट चलाते हुए वोट मांगने घुसे. गांव में ही एक वृद्ध महिला बैठी हुई थी. वह लाठी पकड़ गरीबी की कहानी बयां कर रही थी. […]

दुर्जय पासवान, गुमला

लोहरदगा संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत शुक्रवार को एक अलग अंदाज में भरनो प्रखंड में वोट मांगते नजर आये. वे अंबाटोली व अताकोरा गांव में बुलेट चलाते हुए वोट मांगने घुसे. गांव में ही एक वृद्ध महिला बैठी हुई थी. वह लाठी पकड़ गरीबी की कहानी बयां कर रही थी. सुखदेव भगत महिला के पास जाकर बैठ गये. पहले हालचाल पूछा. फिर समस्या जानना चाहा.

वृद्ध महिला ने कहा, बेटा मोइर आशीर्वाद तोइर साथ आहे. लेकिन चुनाव जीतगे होले मोइर घर के बनवाए देबे. श्री भगत ने वृद्ध महिला से कहा कि जरूर घर बनवायेंगे. कांग्रेस का हाथ हर गरीब के साथ है. अपने चुनाव प्रचार के लिए श्री भगत दिन के 11.30 बजे भरनो पहुंचे थे. सबसे पहले अमलिया गांव पहुंचे. वहां से अंबाटोली गांव गये. इसके बाद बनटोली, सुपा, सुकुरहुटू, जतरगड़ी, आताकोरा गांव का भ्रमण किया.

चुनावी दौरा में कांग्रेस के कई नेता साथ में थे. जिस गांव में श्री भगत पहुंचे. उसमें से कई गांवों में पहले से ग्रामीण सुखदेव भगत के स्वागत के लिए जुटे हुए थे. श्री भगत चुनाव प्रचार के दौरान भरनो के कांग्रेस नेता अफरोज खान का बुलेट देख लिये. वे उनके बुलेट को खुद चलाकर गांवों में घूमे. पहली बार किसी नेताजी को इस प्रकार बुलेट से चुनाव प्रचार करते भरनो प्रखंड के लोगों ने देखा है.

ग्रामीणों ने श्री भगत का स्वागत करने के साथ गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया. गांव के लोगों ने कहा है कि आज भी हमें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. पहले के सांसदों को भी नहीं देखने की बात कही. इसपर सुखदेव भगत ने कहा कि आप चिंता न करें. अब आपका बेटा सुखदेव भगत आ गया है. बेटा बनकर आपके गांव व आप लोगों के दुख तकलीफ को दूर करेंगे.

उन्होंने लोगों से बात करते हुए भाजपा के सुदर्शन भगत को दर्शन नहीं देने वाला नेता बताया. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है. चुनाव जीतते ही आपके क्षेत्र में आयेंगे. सूची बनाकर समस्या दूर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें