Advertisement
गुमला : राजद चारा खा गया, झामुमो ने कोयला और जमीन की चोरी की : सीएम
सीएम ने भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए की चुनावी सभा, बोले गुमला/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को गुमला जिला के कसीरा गांव में भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए वोट मांगने पहुंचे. स्कूल मैदान के बगीचा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने शहीदों को नमन करते हुए […]
सीएम ने भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए की चुनावी सभा, बोले
गुमला/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को गुमला जिला के कसीरा गांव में भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए वोट मांगने पहुंचे. स्कूल मैदान के बगीचा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर सपूतों ने मिल कर अंग्रेजों को देश से खदेड़ा.
अब समय आ गया है कि हम सभी मिल कर भाजपा को वोट दें. सीएम ने कहा कि झामुमो कोयला व जमीन चोर है. बालू घोटाला भी किया है. आदिवासी व मूलवासी को भ्रमित कर राजनीति करना कोई झामुमो से सीखे. इस बार के चुनाव में जनता सबक सिखायेगी. राजद के एक बड़े नेता चारा खाकर आज होटवार जेल में बंद हैं.
सीएम ने कहा कि जनता स्थिर, स्वच्छ व निर्णय लेने वाली सरकार का चुनाव करे. लोहरदगा सीट से सुदर्शन भगत को आप विजयी बनायेंगे, तभी देश में नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि जो धर्मांतरण करायेगा, वह होटवार जेल जायेगा.
लोकसभा चुनाव में सियार, गीदड़ व भेड़िया एक हो गये हैं, जो शेर से लड़ने निकले हैं. सीएम ने कहा कि मूलवासी व आदिवासी के नाम पर कई लुटेरे नेता जनता को बहकाने में लगे हुए हैं. 29 अप्रैल को वंशवाद को इस बार जवाब दें. ज्ञात हो कि यह क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है. सीएम हेलीकॉप्टर से स्कूल मैदान में उतरे.
मां-बाप, भाई-बहन का आशीर्वाद चाहिए : सुदर्शन
भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने कहा कि मुझे पुन: आप लोगों का साथ चाहिए. मां-बाप, भाई-बहन मुझे आशीर्वाद दें, ताकि मैं चुनाव जीत सकूं और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन सके. नरेंद्र मोदी से ही देश का भला होगा. देश के विकास के लिए भाजपा का साथ दें.
गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि यह रघुवर दास की देन है कि आज गांव-देहात से उग्रवाद व नक्सलवाद खत्म हो रहा है. कई इलाकों से पूरी तरह से उग्रवाद खत्म हो गया है. भाजपा ने राज्य को सही दिशा में ले जाने का काम किया है. बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू ने कहा कि झारखंड को खरीदने व बेचने वाले आज महागठबंधन बना लिये हैं.
मौके पर भाजपा नेता शिवदयाल गोप, भोला चौधरी, गायत्री देवी, कंचन लाल, गजेंद्र साहू, शिवकुमार राम, दिलीप नीलेश, भूपन साहू, हांदू भगत, राधामोहन साहू, भिखारी भगत, संदीप प्रसाद, बालकेश्वर सिंह, कौशलेंद्र जमुवार, हरिहर साहू, देवदत भारती, इंद्रदेव साहू, कलींद्र साहू, कृष्णा साहू, संजय साहू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement