गुमला : शहर स्थित बड़ाइक मोहल्ला निवासी अंगनी खड़ियाइन ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में जमीन हड़पने का मामला दर्ज कराया है. इसमें उसने गुमला अंचल की सीओ अलका कुमारी समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है.
अन्य आरोपियों में वर्तमान हल्का कर्मचारी जलेश्वर शाह, पूर्व हल्का कर्मचारी सीताराम राव, तत्कालीन अंचल निरीक्षक सहरू बड़ाइक, कुम्हारिया डीपाटोली टोली की लक्ष्मी देवी व शांति नगर की सूरज देवी शामिल हैं. इन लोगों पर पालकोट रोड शांति नगर स्थित खाता नंबर 44, प्लॉट नंबर 1361 की जमीन को हड़पने का आरोप लगाया गया है. अंगनी ने कहा है कि एक साजिश के तहत आदिवासी की जमीन को हड़पने का प्रयास किया गया है.