11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृमि के नाश के लिए दवा अलबेंडाजोल खायें : डीसी

एक से पांच साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में दवा दी जायेगी पांच साल से 19 साल तक के बच्चे को स्कूल में दवा खिलायी जायेगी गुमला : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति गुमला के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय गुमला में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का […]

एक से पांच साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में दवा दी जायेगी
पांच साल से 19 साल तक के बच्चे को स्कूल में दवा खिलायी जायेगी
गुमला : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति गुमला के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय गुमला में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ हुआ. समारोह में उपस्थित विद्यालय के बच्चों को कृमि बीमारी के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही कृमि (कीड़ा) की रोकथाम के लिए प्रत्येक छह माह में अलबेंडाजोल की दवा खाने के लिए प्रेरित किया गया.
मुख्य अतिथि उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि कृमि की रोकथाम के लिए अलबेंडाजोल की दवा बहुत जरूरी है. यह दवा एक से 19 साल तक के सभी बच्चे-बच्चियों के लिए जरूरी है. अधिक भूख लगना, रात में सोते समय दांत का किटकिटाना, शरीर का सही रूप से विकास नहीं होना आदि कृमि के लक्षण है.
साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने, गंदे स्थानों पर खेलने के दौरान नहीं दिखायी देने वाले वर्म शरीर के रोम छिद्रों से होते हुए शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं और वे ही वर्म कृमि बन जाता है. जिसके पेट में कृमि होता है, उसे भूख बहुत लगती है. वह भोजन तो करता है, परंतु पेट में रहने वाले कृमि ही उस भोजन को खा जाते हैं.
जिस कारण शरीर का सही से विकास नहीं होता है. खून की कमी होती है और कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. इसलिए प्रत्येक छह माह में अलबेंडाजोल की दवा जरूर खायें. वहीं अतिथियों ने सांकेतिक रूप से विद्यार्थियों को अलबेंडाजोल दवा खिला कर कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता एएस कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार, राजीव कुमार, जेवियर एक्का, अशोक लाल, मुकेश सिंह, प्रमोद कुमार व प्राचार्या नीलिमा कुल्लू सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें