कांके भेजने की है तैयारी, कागजात बनाये जा रहे हैं
गुमला : सदर थाना गुमला की पुलिस ने ढाई साल के मासूम बच्चे की हत्या करने के आरोपी पिता गंगू उरांव को सदर अस्पताल गुमला के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए बांध कर रखा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे कांके रांची भेजने की तैयारी में है. ज्ञात हो कि असनी नकटलीटोली के गंगू उरांव ने गत पांच फरवरी को अपने ढाई साल के पुत्र अमित उरांव की बलुआ से काट कर हत्या कर दी थी.
पुत्र की हत्या के बाद गंगू फरार हो गया था. उसे गुमला पुलिस ने गत बुधवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पता चला कि गंगू की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इसके बाद पुलिस गंगू को जेल नहीं भेज कर बुधवार की शाम से ही इलाज के लिए मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा है. गंगू ने गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के कमरा की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और हंगामा किया.
बाद में ड्यूटी पर तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने गंगू को बेड में बांध दिया. जवानों ने बताया कि गंगू रात में बहुत चिल्ला रहा था और विक्षिप्त जैसा व्यवहार कर रहा था. इसे कहां ले जाना है? नहीं मालूम है. सुना है कि चिकित्सकों द्वारा इसे कांके भेजने की तैयारी की जा रही है. कागजात बनने के बाद इसे रांची कांके ले जाना है. मानसिक विभाग के स्टोर कीपर विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा उसे यहां लाकर रखा गया है. किसके आदेश में रखा गया है? यह नहीं मालूम है. लेकिन उसे जिस कमरे में रखा गया, उस कमरे की खिड़की का सारा शीशा तोड़ दिया है.