कामडारा : कामडारा थाना क्षेत्र के हांजड़ा गांव में आपसी विवाद में छोटे भाई धुसा बागे ने अपने बड़े भाई बुधुवा बागे की लाठी से पीट कर हत्या कर दी. घटना 25 जनवरी की रात नौ बजे की है. पुलिस सूचना मिलने पर शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच कर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
वहीं आरोपी धुसा बागे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी बिनिता सुरीन ने बताया कि मेरे पति बुधुवा बागे का अपने पिता रतनू बागे के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. शोर सुन कर मेरे पति का छोटा भाई धुसा बागे आया और बीच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया.
अलग करने के बाद घर में रखे लाठी से उसने बुधवा के सिर पर वार किया जिससे मेरे पति का सिर फट गया और खून बहने के बाद उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.